कोरोना से जुड़ी जानकारियों को सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने वॉट्सऐप और फेसबुक की साझेदारी में एक डेडिकेटेड मैसेजिंग सर्विस को हाल ही में लॉन्च किया था. यहां अलग-अलग भाषाओं में COVID-19 से जुड़े फैक्ट्स लोगों को दिए जाते हैं. अब WHO की ये सेवा हिंदी भाषा में भी उपलब्ध करा दी गई है.
इस सर्विस का उद्देश्य लोगों तक कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां, इसके लक्षण और इससे बचाव के तरीके को लोगों तक पहुंचाना है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के जरिए वॉट्सऐप पर हिंदी में अपडेट पाने के लिए यूजर्स को केवल मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म में +41 22 5017341 नंबर को सेव करना है और 'hi' या नमस्ते लिखकर मैसेज करना है. हेल्थ आर्गेनाइजेशन की ये सेवा अंग्रेजी समेत कई और भाषाओं में भी उपलब्ध है